Use ChatGPT Free: OpenAI के ChatGPT ने AI की दुनिया में तूफान ला दिया है। ChatGPT नाम के इस AI टूल ने इंसान की उपयोगिता पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है। एक बढ़िया गुलाब जामुन की पर्फेक्ट रेसिपी बनाने में मदद करने से लेकर यूनिवर्सिटी के असाइनमेंट और कॉन्टेन्ट राइटिंग जैसे कामों में ChatGPT (Chat Generative Pre-Trained Transformer) सबकुछ कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। बता दें कि यह नया AI (Artificial Intelligence) टूल फ्री इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है लेकिन इसका एक पेड वर्जन ChatGPT Plus भी है। चैटजीपीटी प्लस चुनिंदा मार्केट में प्रायरिटी एक्सेस और बेहतर रिस्पॉन्स टाइम के साथ उपलब्ध है।
बता दें कि फिलहाल दुनियाभर में अधिकतर लोगों के लिए प्राइमरी कंप्यूटिंग डिवाइस है। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी ऐंड्रॉयड डिवाइस और आईफोन पर फ्री में ChatGPT चला सकते हैं।
How to use ChatGPT on Android smartphones, iPhones
आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फ्री में ChatGPT चला सकते हैं। इसका तरीका बेहद आसान है।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में एक वेब ब्राउजर जैसे Google Chrome, Firefox को खोलें और फिर OpenAI की वेबसाइट पर जाएं। डिस्प्ले पर सबसे ऊपर दिख रहे Try ChatGPT पर क्लिक करें। अगर आपके पास पहले OpenAI अकाउंट है तो लॉगइन करें और अगर नहीं है तो अपने फोन नंबर और ईमेल के साथ एक नया अकाउंट बनाएं।
इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर पर सीधे chat.openai.com टाइप करके भी चैटजीपीटी को एक्सेस कर सकते हैं।
आप चाहें तो जीमेल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का इस्तेमाल करके भी ChatGPT पर अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद चैटबॉक्स में जाकर आप अपना सवाल लिख सकते हैं और फिर ChatGPT उस सवाल का जवाब देगा। बता दें कि अभी यह AI टूल फ्री रिसर्च प्रिव्यू प्रोग्राम के तहत मुफ्त में उपलब्ध है। इस टूल को किसी भी डिवाइस पर एक वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
जानें ChatGPT से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब-
क्या ChatGPT को ऐंड्रॉयड डिवाइस पर फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हां, ChatGPT को किसी भी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें ऐंड्रॉयड टैबलटेल, नोटबुक और स्मार्टफोन शामिल हैं।
क्या iPhone के लिए ChatGPT फ्री है?
जी हां, आईफोन (iPhones), आईपैड (iPad) और Mac यूजर्स भी चैटजीपीटी को फ्री एक्सेस कर सकते हैं।
क्या आईफोन के लिए कोई ऑफिशियल ChatGPT ऐप मौजूद है?
जी नहीं, आईफोन और आईपैड के लिए कोई ऑफिशियल ChatGPT ऐप नहीं है।
क्या ऐंड्रॉयड के लिए कोई ChatGPT ऐप उपलब्ध है?
ऐंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी अभी तक कोई ऑफिशियल ChatGPT ऐप उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि, ऐसे कई सारे ऐप मौजूद हैं जो ChatGPT की तरह ही फंक्शन करने का लालच देते हैं।