Recharge Delhi Metro card: Delhi Metro में हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। दिल्ली मेट्रो ने अब मेट्रो कार्ड रिचार्ज के लिए Airtel Payment Bank (एयरटेल पेमेंट बैंक) के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड (Delhi Metro Smart Card) को घर बैठे बिना टेंशन रिचार्ज किया जा सकता है।
Airtel Thanks ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर यूजर डिटेल सुरक्षित रहेंगी। कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर बताया है कि एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए होने वाले ट्रांजैक्श सेफ हैं। कार्ड और नेट बैंकिंग डिटेल केवल ऐप पर ही सेव रहती हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए दिल्ली मेट्रो कार्ड को ऐसे करें रिचार्ज (How to recharge the Delhi Metro card using Airtel Payment bank?)
- सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस में Airtel Thanks ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करें
- इसके बाद Airtel Thanks ऐप में बैंक सेक्शन में जाकर Metro Recharge को सिलेक्ट करें
- अब अपने DMRC Smart Card का नंबर एड करें और फिर रिचार्ज अमाउंट एंटर करें
- इसके बाद अपनी सुविधा के मुताबिक पेमेंट पूरा करें
अब रिचार्ज करने के बाद जब भी आप अगली बार दिल्ली मेट्रो स्टेशन जाएं तो स्मार्ट कार्ड को मेट्रो स्टेशन पर मौजूद Add Value Machine (AVM) मशीन पर जाकर टैप करें। इसके बाद आपके स्मार्ट कार्ड में रिचार्ज की गई वैल्यू दिखने लगेगी।
Airtel Thanks के अलावा दिल्ली मेट्रो स्टेशन ने अपने यूजर्स को स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के कुछ और ऑप्शन दिए हैं। मेट्रो में सफर करने वाले लोग TVM (Token Vending Machines), मेट्रो कॉम्बो कार्ड और मोबाइल ई-वॉलेट ऑप्शन के जरिए भी रिचार्ज कर सकते हैं।