Voter ID Card को इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) के तौर पर भी जाना जाता है। वोटर आईडी कार्ड इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा नागरिकों के लिए जारी किए जाने वाला एक फोटो पहचान पत्र है। वोटर आईडी कार्ड देश में वोटिंग करने के लिए भी एक जरूरी दस्तावेज है। यह एक जरूरी पहचानपत्र के तौर पर भी काम करता है। कई बार वोटर आईडी कार्ड पर वोटर का गलत नाम प्रिंट हो जाता है। अगर आपके वोटर कार्ड पर भी आपका गलत नाम है तो आप आसानी से इसे ठीक करवा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन ही वोटर आईडी कार्ड के गलत नाम को सही कर करवा सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
जानें वोटर आईडी कार्ड में नाम ठीक करवाने का तरीका
स्टेप 1. सबसे पहले नैशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल या NSVP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां दिख रहे Voeter Portal पर क्लिक करें। अब आप (https://voterportal.eci.gov.in/) पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। आप चाहें तो सीधे वोटर पोर्टल पर भी जा सकते हैं।
स्टेप 2. पोर्टल पर अब अपने नाम और पासवर्ड के साथ रजिस्टर करें। अगर आप पहले से मेंबर हैं तो लॉगइन करें।
स्टेप 3. इसके बाद ‘Correction in Voter Id’ का ऑप्शन चुनें
स्टेप 4. इसके बाद Correction in the name विकल्प पर टैप करें।
स्टेप 5. अब अपनी विधानसभा या संसदीय क्षेत्र चनें। इसके बाद अपना नाम, उम्र, लिंग और इलेक्टोरल रोल पार्ट नंबर एंटर करें। इसके अलावा बॉक्स में अपना अड्रेस जरूर भरें।
स्टेप 6. अब जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट या गैजेटेड डॉक्युमेंट के अलावा अपना फोन नंबर और ईमेल जैसी जरूरी चीजें भरें
स्टेप 7. Declartion फिल करें और फिर प्रिव्यू करके Submit कर दें
स्टेप 8. वोटर आईडी कार्ड में नाम में बदलाव को लेकर स्टेटस ट्रैक करने के लिए एक Reference ID जेनरेट हो जाएगी। जिसके साथ आप भविष्य में अपनी ऐप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
इसके बाद अगर आपकी ऐप्लिकेशन वेरिफाई और प्रोसेस होती है तो आपके रजिस्टर्ड सेलफोन नंबर पर एक मेसेज आएगा। तब आप अपने लोकल इलेक्टोरल ऑफिस जाकर अपने नए नाम वाले नए वोटर आईडी कार्ड को कलेक्ट कर सकते हैं।