How to book Tatkal railway tickets online: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) पाना काफी मुश्किल काम है। खासतौर पर जब जब हमें अचानक छुट्टियों पर जाना हो या कोई इमरजेंसी हो तो कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) पा जाना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता। ऐसे में सबसे ज्यादा काम आता है IRCTC का तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) सिस्टम। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है तत्काल टिकट को ट्रैवल करने की तारीख से सिर्फ एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है।
तत्काल रेलवे टिकट (Tatkal Railway Ticket) की प्रक्रिया काफी आसान है। IRCTC की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे थर्ड एसी (3AC) जबकि 11 बजे स्लीपर क्लास टिकट (Sleeper Class Tickets) की बुकिंग शुरू होती है। हालांकि, तत्काल कोटा (Tatkal Quota) में एसी और नॉन-एसी के लिए कुछ सीट ही बुकिंग के लिए रहती हैं। इन सीट के लिए विंडो सिर्फ एक घंटे के लिए खुलती है और एक PNR पर सिर्फ चार सीट ही बुक की जा सकती हैं। ध्यान रहे कि तत्काल टिकट को कैंसिल तो किया जा सकता है लेकिन रेलवे कोई रिफंड नहीं देती। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप तत्काल टिकट ऑनलाइन (Tatkal Ticket Online) बुक कर सकते हैं।
How to book a tatkal ticket on IRCTC (IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने का तरीका)
तत्काल टिकट पाने का सबसे आसान तरीका है IRCTC की वेबसाइट। अगर आपके पास IRCTC Account नहीं है तो आप वेबसाइट के होम पेज से ही साइनअप कर सकते हैं।
- साइनअप करने के बाद सबसे पहले ‘Plan My Journey’ पेज पर क्लिक करें और फिर ‘From Station’ और ‘To Station’ ऑप्शन को फिल करें।
- अब, ‘Journey Date’ (यात्रा की तारीख) सिलेक्ट करें और ‘E-ticket’ ऑप्शन चुनें। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें और फिर आपके सामने ट्रेन की एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी और आप अपने डेस्टिनेशन से जाने वाली ट्रेनों के नाम देख पाएंगे।
- ट्रेन लिस्ट के सबसे ऊपर आपको ‘Select Quota’ ऑप्शन दिखेगा। यहां Tatkal सिलेक्ट करें और फिर वेबसाइट पर उन ट्रेनों की लिस्ट दिखेगी जिनमें तत्काल कोटा उपलब्ध है।
- अब उस ट्रेन को खोजें जिसमें आप ट्रैवल करना चाहते हैं और फिर आपको टिकट की उपलब्धता दिख जाएगी। अगर तत्काल टिकट उपलब्ध हैं तो फिर Book Now बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो दिखेगी जिसमें आप यात्रियों की जानकारी जैसे उनका नाम, उम्र, बर्थ प्रीफरेंस और दूसरी डिटेल भर सकते हैं। आप चाहें तो ‘Consider for Auto Upgradation’ पर भी क्लिक कर सकते हैं। इससे ट्रेन चार्ट बनने के बाद आपके टिकट अपनेआप अपग्रेड हो सकता है।
- सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद, कैप्चा कोड भरें और फिर जिस मोबाइल नंबर पर आप ट्रेन टिकट की डिटेल रिसीव करना चाहते हैं, उसे एंटर करें।
- अब अपनी सुविधा के मुताबिक, पेमेंट ऑपशन चुनें और फिर आपका टिकट बुक हो जाएगा।
How to book a tatkal ticket on MakeMyTrip (MakeMyTrip पर तत्काल टिकट बुक करने का तरीका)
MakeMyTrip उन चुनिंदा थर्ड-पार्टी सर्विस में से एक है जिसके साथ IRCTC ने साझेदारी की है और जहां यूजर्स तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन यूजर के पास IRCTC अकाउंट होना जरूरी है। इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपने वेबसाइट पर साइनअप किया हो और अपना यूजरआईडी और पासवर्ड सेव कर लें। मेकमायट्रिप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको MakeMyTrip railways page (मेकमायट्रिप रेलवे वेज) से अपने IRCTC अकाउंट में लॉगइन करना होगा।
- IRCTC अकाउंट के जरिए लॉगइन करने के बाद सोर्स (Source) और डेस्टिनेशन (Destination) स्टेशन चुनें। इसके साथ ही यात्रा की तारीख भी एंटर करें।
- इसके बाद Quota टैब में जाकर, Tatkal सिलेक्ट करें और ट्रेन सर्च करें। अब जिस ट्रेन में आप जाना चाहते हैं, उसे खोजेंगे और फिर Book Now बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको यात्रियों की जानकारी जैसे नाम, उम्र, जेंडर आदि देनी होगी। इसके बाद एक पेमेंट ऑप्शन चुनकर, पेमेंट करें और फिर आपका टिकट बुक हो जाएगा।
बता दें कि दूसरी थर्ड-पार्टी वेबसाइट जैसे Goibibo, Ixigo और Paytm से भी रेल टिकट बुक करने का तरीका यही है।