Honor MagicBook X14 Launched in India: ऑनर ने भारत में अपना नया अपग्रेडेड लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। नए ऑनर मैजिकबुक एक्स14 लैपटॉप में पिछले साल आए मैजिकबुक एक्स14 की तुलना में अपग्रेडेड प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, नए Honor MagicBook X14 में बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स पुरानी डिवाइस वाले ही हैं। आपको बताते हैं नए Honor लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Honor MagicBook X14 Price in India
Honor MagicBook X14 स्मार्टफोन को देश में 46,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, 20 जनवरी तक इसे 41,990 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है और इसे ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
ऑनर मैजिकबुक एक्स14 को बाजार में मौजूद दूसरे ब्रैंड्स जैसे शाओमी, लेनोवो, डेल, रियलमी आदि के लैपटॉप से टक्कर मिलेगी।
Honor MagicBook X14 Specifications
ऑनर मैजिकबुक एक्स14 में 14 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। ऑनर का यह लैपटॉप लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। लैपटॉप को बनाने में 180 डिग्री हिंज के साथ प्रीमियम ऐल्युमिनियम मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। इस डिवाइस के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस लैपटॉप में F6 और F7 फंक्शन बटन के बीच में कीबोर्ड पर 720p पॉप-अप कैमरा मौजूद है।
ऑनर मैजिकबुक एक्स14 में 11th-Generation इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में इंटेल आइरिस Xe GPU भी मौजूद है। लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB PCIe NVME SSD स्टोरेज दी गई है। Honor MagicBook X14 में 56Wh बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ऑनर मैजिकबुक एक्स14 स्मार्टफोन विंडोज 11 Home OS के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.0 Gen 1, HDMI पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।