Honor 20E हुआ लॉन्च, तीन रियर कैमरे समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Honor 20E Specifications, Honor 20E Price: हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर का नया फोन हॉनर 20ई लॉन्च। जानें, honor mobile price और फीचर्स।

Honor 20E Launched, Honor Mobile Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हॉनर 20ई को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, आइए अब आपको Honor ब्रांड के इस हैंडसेट की अन्य खासियतों और कीमत की जानकारी देते हैं।
Honor 20E Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले हॉनर20ई में 6.21 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो लेटेस्ट Honor Smartphone एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है।
3,400 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनॉस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Honor 20E Camera
हॉनर 20ई के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 24MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 154.8×73.64×7.95 मिलीमीटर और है।
Honor 20E Price
हॉनर 20ई के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 180 यूरो (लगभग 14,800 रुपये) है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू। इस फोन को अभी कंपनी की इटली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
6 कैमरों वाला Oppo A92s हुआ लॉन्च, मिलेगी 4,000 mAh बैटरी, जानें खूबियां और कीमत
Aarogya Setu India COVID-19 Tracker: Corona से लड़ाई में ऐसे मदद करता है आरोग्य सेतु ऐप