अब आने वाला है 7 कैमरों वाला स्मार्टफोन! जानें कब हो सकता है लॉन्च
इसे दुनिया का पहला 7 कैमरों वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस फोन को सबसे खास बनाने के लिए इसका रीयर कैमरा सेट वजह हो सकता है। यह साफ नहीं हुआ है कि हर कैमरा कितने मेगापिक्सल्स का होग...

एचएमडी ग्लोबल ‘नोकिन 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन’ लाने वाला है जिसमें सात कैमरे होंगे। फोन को लेकर तस्वीरें और वीडियो पहले भी कई दफा लीक हो चुके हैं। इस फोन को सबसे खास बनाने वाला पेंटा लेंस वाला रीयर कैमरा सेट है जो डुअल फ्रंट कैमरे के साथ दिया गया है। फोन को लेकर कुछ और फीचर्स की जानकारी आ रही है। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे दुनिया का पहला 7 कैमरों वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इस फोन को सबसे खास बनाने के लिए इसका रीयर कैमरा सेट वजह हो सकता है। यह साफ नहीं हुआ है कि हर कैमरा कितने मेगापिक्सल्स का होगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये हुबेई मेट 20 प्रो और पी20 प्रो की तरह होंगे। फोन के एक कथित वीडियो के मुताबिक इमेज के लिए कुछ पोस्ट प्रॉसेसिंग फीचर्स भी दिए जाएंगे। अटकलें हैं कि इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंस फेसिंग कैमरे होंगे। प्रोरट्रेट मोड को शानदार रखने की कोशिश होगी। स्मार्टफोन में फेस रिकगनिशन तकनीक भी हो सकती है।
लीक हुए प्रोमो वीडियो और पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया 9 प्योरव्यू में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा जोकि अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी रहा है। हाल में लॉन्च हुए नोकिया के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी एड्रॉयड वन होगा। कहा जा रहा है कि यह फोन नोच स्क्रीन के साथ नहीं आएगा लेकिन स्क्रीन बड़ी होगी। अटकलें हैं कि एचडीआर 10 के सपोर्ट के साथ फोन में 5.9 इंच की QHD स्क्रीन होगी। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के लिए 6 जीबी रैम इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाता है। इस फोन का एक और वैरिएंट हो सकता है। 2018 में 8 जीबी रैम वाले फोन हॉट ट्रेंड में रहे थे।
लीक्ड प्रोमो वीडियो के मुताबिक 6जीबी रैम वाला वर्जन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और 8जीबी रैम वाला वर्जन 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन की लॉन्च डेट को लेकर अटकलें ही हैं। कहा जा रहा है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में इसे लॉन्च किया जा सकता है।