मशहूर सर्च इंजन गूगल अब अपने यूजर्स को और बेहतर सर्च अनुभव देने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर के तहत गूगल अपने यूजर्स के सर्च के जवाब में बहुत सारे लिंक उपलब्ध कराने के लिए बजाए सबसे बेहतर एक ही स्टैंडर्ड जवाब उपलब्ध कराएगा। इससे यूजर्स के लिए सर्चिंग काफी आसान हो जाएगी और इसमें समय भी कम लगेगा। गूगल ने भी अपने इस नए फीचर की पुष्टि की है। गूगल के सर्च एग्जीक्यूटिव डैनी सुलीवान का कहना है कि ‘कैलकुलेटर, यूनिट कन्वर्टर और लोकल टाइम के लिए हम एक संघनित सर्च पर प्रयोग कर रहे हैं।’ सुलीवान ने कहा कि ‘लोग जब किसी चीज को सर्च करते हैं तो वह फुल सर्च रिजल्ट का शायद ही प्रयोग करते हों, लेकिन अभी गूगल Show All Result के ऑप्शन के जरिए सभी रिजल्ट दिखाता है।’
सुलीवान का कहना है कि ‘गूगल के पास पर्याप्त मात्रा में डाटा और फीडबैक मौजूद है, जो कि अच्छी बात है। लेकिन अब यूजर्स के सर्च को संघनित करने के और सर्च के लोड टाइम को बढ़ाने के उद्देश्य से टीम नए फीचर पर काम कर रही है।’ इसके साथ ही यदि यूजर के सवाल और गूगल का सर्च रिजल्ट किसी लिंक से मैच नहीं करते हैं तो गूगल जीरो सर्च रिजल्ट का ऑप्शन भी दिखाएगा। हालांकि Show All Result का ऑप्शन यहां भी यूजर्स के पास रहेगा। जिससे यूजर यदि चाहेंगे तो इस पर क्लिक कर अपने सवाल का संभावित जवाब देख सकते हैं।
बताया जा रहा है कि गूगल ने सबसे पहले इस साल फरवरी में इस फीचर पर काम शुरु किया था, जो कि मार्च के अंत तक चला था। लेकिन कुछ यूजर्स द्वारा इस नए फीचर के प्रति नाराजगी जाहिर करने के बाद इसे और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। गूगल ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘फरवरी में हमारे शुरुआती प्रयोगों में हमने एड हटाने और सर्च क्वालिटी को बेहतर करने की दिशा में काम किया था। हम चाहते हैं कि हमारे यूजर्स को वो ही रिजल्ट दिखाएं, जिसकी वह उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही हम अभी भी See more Results का ऑप्शन तो दिखाएंगे ही।’ यह फीचर एंड्रॉयड आईओएस यूजर्स के लिए मोबाइल वेब और गूगल सर्च एप पर उपलब्ध है।
इसके अलावा गूगल टैब ग्रुपिंग फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स विभिन्न टैब को एक ग्रुप में समूहबद्ध कर सकेंगे। जिससे इन टैब को व्यवस्थित करना तेज और आसान हो जाएगा। यह फीचर अगले कुछ महीनों में गूगल क्रोम बीटा के कैनरी वर्जन में उपलब्ध कराया जा सकता है। जब बीटा टेस्टिंग चरण पूरा हो जाएगा तो ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।