Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट पर 25 से 30 नवंबर के बीच Black Friday Sale का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट बजट, मिड-रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर आकर्षक डील ऑफर करती है। अगर आप 10000 रुपये से कम में फोन लेना चाहते हैं तो Redmi 9 Activ को खरीद सकते हैं। Redmi 9 Activ के 6 जीबी रैम वेरियंट को फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और EMI जैसे ऑफर में लिया जा सकता है। जानें रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में…
Redmi 9 Activ Offer Price: 10,499 रुपये
Redmi 9 Activ स्मार्टफोन को सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 1,500 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। वहीं सिटी क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। हैंडसेट को 651 रुपये की डेबिट कार्ड EMI पर खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन खरीदने पर 9,700 रुपये की छूट मिल जाएगी।
Redmi 9 Activ Specifications
रेडमी 9 एक्टिव स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी कैमरे के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
रेडमी के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलता है। रेडमी 9 एक्टिव में ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 9 एक्टिव में 4G, 3G, 2G, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा रेडमी के इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फोन का वज़न करीब 194 ग्राम है।