Facebook Layoffs 2022 News: Twitter के बाद अब Meta Platforms Inc भी बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर रही है। Wall Street Journal की रविवार को आई रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि Facebook, WhatsApp के मालिकाना हक वाली मेटा इस हफ्ते हजारों कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती है। नौकरियों में कटौती की शुरुआत 9 नवंबर, बुधवार से हो सकती है।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के बारे में Meta ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। मेटा के कुल कर्मचारियों की संख्या 87,000 है।
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अक्टूबर 2022 में एक कमजोर तिमाही की जानकारी दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के अधिकारियों ने कर्मचारियों से कहा है कि वे इस सप्ताह से किसी गैरजरूरी यात्रा ना करें। कंपनी के 18 साल के इतिहास में यह कर्मचारियों की सबसे बड़े स्तर पर छंटनी होगी।
Facebook LayOffs
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी हाई प्रायरिटी ग्रोथ (उच्च प्राथमिकता वृद्धि क्षेत्रों) वाले एरिया में छोटी संख्या में निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, ‘2023 के आखिर में कुछ टीम के सदस्यों में इजाफा होगा लेकिन अधिकतर दूसरी टीम में मौजूदा संख्या वाले लोग ही रहेंगे या फिर संख्या में कमी होगी।’
मेटा के शेयरहोल्डर Altimeter Capital Management ने इससे पहले मार्क जुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी में कहा था कि कंपनी को नौकरियों और कैपिटल एक्सपेंडिचर में कटौती करके स्ट्रीमलाइन होने की जरूरत है। इस चिट्ठी में कहा गया था कि मेटा ने निवेशकों का भरोसा खो दिया है।
गौर करने वाली बात है कि कई टेक्नोलॉजी कंपनी जैसे Microsoft Corp, Twitter Inc और Snap Inc ने पिछले कुछ समय के दौरान नौकरियों में कटौती की है। इसके अलावा यूरोप में ऊंची ब्याज दर, बढ़ती महंगाई और बिजली संकट की वजह से ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ के धीमे होने के चलते नई नौकरियां भी नहीं निकाली हैं।
Twitter के नए मालिक और अरबपति कारोबारी Elon Musk (एलन मस्क) ने हाल ही में ट्विटर के 7500 कर्मचारियों में से करीब 3500 की छुट्टी कर दी है। मस्क ने भारत में ट्विटर के लगभग सभी टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।