Coolpad Cool 20s स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। पिछले साल मई में चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Coolpad Cool 20 हैंडसेट लॉन्च किया था। इसके बाद नवंबर, 201 में कंपनी ने 5G स्मार्टफोन Cool 20 Pro से पर्दा उठाया था। अब कंपनी के नए 5G-रेडी कूलपैड कूल 20एस की एंट्री हुई है। इस फोन में 6.58 इंच डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये जानते हैं कूलपैड कूल 20एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Coolpad Cool 20s specifications and features
कूल 20एस में 6.58 इंच एलसीडी पैनल है जिस पर टियरड्रॉप नॉड डिजाइन दी गई है। हैंडसेट में फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट को 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
कैमरे की बात करें तो कूलपैड कूल 20एस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जौ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Coopad Cool 20s स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिय गया है जिसके ऊपर Cool OS 2.0 स्किन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Coolpad Cool 20s price
कूलस 20एस को चीन में 999 युआन (करीब 11,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को फायरफ्लाई ब्लैक, मून शैडौ व्हाइट और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 17 जून से शुरू होगी।