Best Earbuds under 1000 rupees: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही Republic Day Sale का आज आखिरी दिन है। रिपब्लिक डे सेल 2023 में Noise, Zebronics, Mivi, Boult, Fire-Boult जैसे ब्रैंड के ईयरबड्स (Earbuds) को छूट के साथ लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि 1000 रुपये से कम दाम में आने वाले सबसे सस्ते ईयरबड्स के बारे में…
Noise Air Buds Mini: 999 रुपये
नॉइज़ एयर बड्स मिनी को फ्लिपकार्ट से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन ईयरबड्स में माइक मिलता है। ये ईयरफोन ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ आते हैं और इन्हें फुल चार्ज होने में करीब 1.5 घंटा लगता है। Hyper Synch Tecnology के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में Tru Bass Tecnology दी गई है। इन ईयरबड्स में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर ये ईयरफोन 15 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं।
ZEBRONICS Zeb-Sound Bomb G1 Gaming TWS: 999 रुपये
ज़ेब्रोनिक्स ज़ेब-साउंड बॉम्ब जी1 गेमिंग TWS ईयरबड्स को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन ईयरबड्स में माइक नहीं दिया गया है यानी आप कॉलिंग के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस ईयरबड्स के 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज ऑफर करने का दावा है। ईयर बड्स को चार्ज होने में 1 घंटे का वक्त लगता है जबकि चार्जिंग केस चार्ज होने में डेढ़ घंटे का समय लेता है।
Mivi DuoPods F40: 999 रुपये
मिवी डुओपॉड्स एफ40 ईयरबड्स को 999 रुपये के दाम पर लिया जा सकता है। ये ईयरफोन माइक के साथ आते हैं और इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 सपोर्ट दिया गया है। इनसे 10 मीटर की वायरलेस रेंज मिलती है। इन ईयरबड्स को चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। कंपनी का कहना है कि मिड-वॉल्यूम के साथ इन्हें इस्तेमाल करने पर 50 घंटे का टॉकटाइम मिल जाएगा। इनमें 13mm स्पीकर ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Google/Siri Voice असिस्टेंट के साथ टच कंट्रोल भी दिया गया है।
Boult Audio AirBass GearPods: 999 रुपये
बोल्ट ऑडियो एयरबेस गियरपॉड्स की कीमत 999 रुपये है। बोल्ट के इन ईयरबड्स में माइक सपोर्ट भी मौजूद है। इन ईयरबड्स से 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। बोल्ट ऑडियो IPX5 रेटिंग (वाटर रेजिस्टेंस) के साथ आता है। इसमें Siri, Google वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।
Fire-Boltt Game Pods Ninja 601 Earbuds TWS: 999 रुपये
फायर बोल्ट गेम पॉड्स निन्जा 601 ईयरबड्स TWS को फ्लिपकार्ट से 999 रुपये में लिया जा सकता है। इन ईयरबड्स में माइक सपोर्ट दिया गया है। ये ईयरबड्स 10 मीटर की वायरलेस रेंज सपोर्ट करते हैं। इनमें 10mm फुल रेंज डायनामिक ड्राइवर्स मिलते हैं।