5000 रुपये से कम में पाएं सैमसंग, रेडमी, जियोनी और आईटेल के ये एंड्रॉयड फोन, ये हैं सस्ते 4G स्मार्टफोन
Mobile Phone under Rs 5000: 5000 रुपये से भी सस्ते आते हैं ये एंड्रॉयड मोबाइल फोन। कम कीमत में सैमसंग, रेडमी, जियोनी और आईटेल दे दमदार स्मार्टफोन।

Mobile Phone under Rs 5000: भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो एंड्रॉयड मोबाइल फोन की कमी नहीं है लेकिन ज्यादातर 7,000 रुपये या फिर 8,000 रुपये से अधिक कीमत में ही मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में।
GIONEE Max, Price 4,999
GIONEE के इस फोन में 2 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही 256जीबी का माइक्रोएसी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। रियर पैनल पर 13+डिजिटल कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ये भी पढ़ेंः 15,000 रुपये से कम में पाएं ये स्मार्टफोन।
Redmi Go, Price 4,499
रेडमी का यह फोन एंड्रॉयड गो प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था, जो खासतौर से एंट्री लेवल के स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है। इस फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये भी पढ़ेंः 2000 रुपये से कम में आते हैं ये फीचर फोन।
SAMSUNG M01 core, price 5153
सैमसंग ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन सैमसंग एम 01 कोर की कीमत में कटौती की थी। अब इस फोन को 5153 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन में 5.3 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह फोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 512जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Itel A25 Pro, Price 4999
Itel के इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले दिया है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 3020 एमएएच की बैटरी दी है। इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।