BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, 500 रुपये से कम में मिलेगा 100GB डेटा, जानें डिटेल्स
Bharat Fibre Broadband Plans: BSNL ने अपने यूजर्स के लिए नया भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया। आइए अब आपको नए BSNL Plan के साथ मिलने वाले फायदों और वैलिडिटी से जुड़ी जानकारी मुहैया कराते हैं।

Bharat Fibre Broadband Plans: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए नया भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 499 रुपये है। आइए अब आपको नए ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मिलने वाले फायदों, वैलिडिटी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
अंडमान एवं निकोबार सर्किल को छोड़कर नया ब्रॉडबैंड प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध है। यह प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि केवल 31 मार्च 2020 तक ही इस प्लान को रीचार्ज कराया जा सकेगा। 499 रुपये वाले प्लान की कीमत में 18 प्रतिशत जीएसटी चार्ज शामिल नहीं है।
BSNL 499 Bharat Fibre Broadband Plan
आइए अब आपको बीएसएनएल के नए ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हैं। इस प्लान के साथ यूजर को हर महीने 20Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा मिलेगा।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद भी यूजर को समान बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन स्पीड घटकर 2Mbps कर दी जाएगी। BSNL यूजर को लैंडलाइन सर्विस के जरिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नया BSNL Plan के साथ यूजर को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का एक्सेस मिलेगा या फिर नहीं।
याद करा दें कि BSNL ने 1,999 रुपये की कीमत वाले भारत फाइबर ब्रॉडबैंड कॉम्बो प्लान (Bharat Fiber Broadband Combo plan) को लॉन्च किया था। इस प्लान के साथ 200Mbps की स्पीड मिलती है।
BSNL Bharat Fiber के नए ब्रॉडबैंड प्लान को प्रमोशनल बेसिस के साथ पेश किया गया था। नए प्लान के साथ एफयूपी डेटा लिमिट के साथ 1500GB उर्फ 1.5TB डेटा मिलेगा। एफयूपी लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps कर दी जाएगी। यह प्लान फिलहाल किस सर्किल में उपलब्ध है या फिर आप इस प्लान से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी खबर पढ़ें।
BSNL के नए प्लान में हर दिन मिलेगा 10GB डेटा, कीमत 100 रुपये से कम