BSNL Launches Rs 99 Plan: टेलिकॉम कंपनियों ने पिछले कुछ समय के दौरान लगाताक अपने प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। टैरिफ के दाम बढ़ने के बाद ग्राहकों को पुराने बेनिफिट ही दिए जा रहे हैं। लेकिन, सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास कई किफायती रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। बीएसएनएल के पास एक स्पेशल प्लान भी है जिसकी कीमत 100 रुपये से कम है। आपको बताते हैं बीएसएनएल के नए 99 रुपये वाले Prepaid Plan के बारे में सबकुछ…
BSNL 99 Rupees Plan
बीएसएनएल के 99 रुपये वाले वॉइस वाउचर की वैलिडिटी 18 दिन है। कंपनी ने इसे STV_99 नाम से लिस्ट किया हुआ है। बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यानी ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इसमें दिल्ली और मुंबई सर्किल भी शामिल हैं।
बीएसएनएल के इस वॉइस वाउचर में किसी तरह का डेटा ऑफर नहीं किया जाता है।
इसके अलावा भी बीएसएनएल के पास 35 रुपये, 36 रुपये, 48 रुपये, 87 रुपये, 97 रुपये, 118 रुपये, 184 रुपये, 185 रुपये, 186 रुपये, 187 रुपये और 247 रुपये, 319 रुपये और 347 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं।
बता दें कि STV_347 कंपनी का सबसे महंगा वॉइस वाउचर है और इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलती है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन और 100 एसएमएस डेली ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में डेली मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps रह जाती है।