boAt कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच को विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हाई-इंटेंसिटी करते हैं और फिटनेस मॉनिटरिंग करना चाहते हैं। आइए आपको इस वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Boat Storm Specifications
इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच टच कर्व्ड डिस्प्ले है और आप इसके डायल को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। यूज़र्स 100 से ज्यादा वॉच फेस में से अपने पसंद के वॉचफेस को चुन सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, Boat Watch 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ और 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।
इस डिवाइस में ग्राहकों को 24/7 हार्ट-रेट मॉनिटर और इनबिल्ट SPO2 (रियल-टाइम ब्लड ऑक्सीजन लेवल) मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसमें गाइडेड मेडिटेटिव ब्रीदिंग मोड भी शामिल है, यह माइंडफुलनेस और breath awareness के लिए गाइड करता है। कंपनी का कहना है कि यह हृदय गति और तनाव के स्तर को कम करने में मदद करता है।
मिलेंगे 9 स्पोर्ट्स मोड
इस स्मार्टवॉच में ग्राहकों को रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, हाइकिंग, क्लाइबिंग, फिटनेस, ट्रेडमिल, योगा और डायनामिक साइकलिंग जैसे 9 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की वॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है और यह 50m अंडरवाटर तक सेफ है। आप वॉच के जरिए म्यूज़िक, वॉल्यूम और कॉल आदि को कंट्रोल कर सकेंगे। ग्राहक Boat ProGear app डाउनलोड कर वॉच को कंट्रोल और कस्टाइम्ज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Best Smartphones under 20000: Poco X3 समेत 20 हजार से कम बजट में मिलेंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
Boat Storm Price in India
बोट स्टॉर्म Flipkart और बोट की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,999 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत के साथ उपलब्ध होगी। बिक्री की बात करें तो Boat ब्रांड की इस स्मार्टवॉच की सेल 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- Micromax In Series के स्मार्टफोन्स में होगा ये प्रोसेसर, सामने आई जरूरी डिटेल्स
ग्राहक इस वॉच को ब्लैक और ब्लू रंग में खरीद सकेंगे। जैसा की हमने आपको बताया की यह स्मार्टवॉच की इंटरोडक्टरी कीमत है तो उम्मीद है की जल्द इस डिवाइस की कीमत बढ़ भी सकती है।