Best tablets under Rs 30000: कुछ साल पहले की बात करें तो टैबलेट मार्केट में Apple और Samsung का कब्जा था। COVID-19 महामारी के बाद बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट की मांग बढ़ी और दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों ने इसे एक मौके के तौर पर लेते हुए टैबलेट मार्केट में एंट्री की। Xiaomi, Oppo और Realme जैसी कंपनियों के पास भी बजट में पावरफुल फीचर्स वाले टैबलेट हैं। हम आपको बता रहे हैं 2023 में बाजार में मौजूद टॉप-5 टैबलेट के बारे में जो दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं।
Apple iPad 9th Gen
9th Gen Apple iPad में ए13 बायोनिक चपिसेट और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में चौंड़े बेज़ल और पुराना होम बटन मिलता है। इस टैबलेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और प्रीमियम मेटल बॉडी दी गई है। 30000 रुपये से कम में 9th Gen iPad ना केवल ऐप्पल बल्कि इस प्राइस रेंज में मिलने वाले टैबलेट में सबसे बेस्ट है।
Xiaomi Pad 5
शाओमी पैड 5 प्रीमियम लुक के साथ आने वाला दमदार ऐंड्रॉयड टैबलेट है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिजाइन, फीचर्स और ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस के हिसाब से यह एक बढ़िया डिवाइस है।
Xiaomi Pad 5 में 2K 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जो डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में डॉल्बी एटमस के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। यह टैबलेट LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं करता लेकिन इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मिलता है।
Realme Pad X
रियलमी पैड एक्स में बड़ी स्क्रीन और 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले सबसे किफायती ऐंड्रॉयड टैबलेट में से एक है। रियलमी के इस टैबलेट के 5G वेरियंट की कीमत देश में 27,999 रुपये है जबकि वाई-फाई ओनली वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये में लिया जा सकता है।
रियलमी का यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। इस टैबलेट में WUXGA+ रेजॉलूशन स्क्रीन, क्वाड-कैमरा सेटअप, 8340mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैब को 30,000 रुपये से कम दाम पर लिया जा सकता है। Realme Pad X एक शानदार ऐंड्रॉयड टैबलेट है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
Oppo Pad Air
ओप्पो पैड एयर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला यह एक किफायती 4G टैबलेट है। इस टैबलेट में 10.36 इंच टच स्क्रीन दी गई है जो नैरो बेज़ल डिजाइन के साथ आती है। ओप्पो के इस टैब में रियर पैनल पर ड्यूल-टोन फिनिश दी गई है। इस टैब में रियर पर सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है। Oppo Pad Air कस्टम कलरओएस के साथ आता है जिसे खासतौर पर बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है। इस पैड में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। टैब में डॉल्बी एटमस के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है।