Smartphones with 6000mAh battery Smartphone: स्मार्टफोन खरीदते वक्त ग्राहक जिन चीजों का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं, उनमें बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले, रैम और स्टोरेज जैसे फीचर्स सबसे खास हैं। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो नए फोन को लेने के समय बड़ी बैटरी चाहते हैं ताकि हैंडसेट को बार-बार चार्ज ना करना पड़े तो हम आपको बता रहे हैं टॉप-3 फोन के बारे में। Redmi, Realme और Samsung जैसे ब्रैंड के ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। जानें Redmi 9 Power, Realme Narzo 50A और Samsung Galaxy M13 पर मिल रहे ऑफर्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Redmi 9 Power: 12, 990 रुपये
रेडमी 9 पावर को ऐमजॉन पर 12,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को 12,150 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। हैंडसेट को 2,165 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है।
रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी मिलती है। रेडमी के इस फोन में 6.53 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर वाला कैमरा सेटअप मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा है। रेडमी 9 पावर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M13: 10,499 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। फोन पर 9,550 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। सैमसंग के इस फोन को 1,750 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy M13 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme narzo 50A: 12,499 रुपये
रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया पर 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को ऐमजॉन से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा। SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने 1000 रुपये की छूट मिलेगी। फोन पर 11,800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। हैंडसेट को 2083 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। रियलमी का यह बजट फोन 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।