Asus ने भारत में अपनी ROG Phone 6 Series के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro कंपनी के दो नए प्रीमियम हैंडसेट्स हैं। इन गेमिंग स्मार्टफोन्स को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। आसुस रोग फोन 6 सीरीज में क्या-कुछ खास है? जानें नए आसुस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Asus ROG Phone 6, ROG Phone 6 Pro Price in india
आसुस रोग फोन 6 में 12 जीबी रैमव 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 71,999 रुपये है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। वहीं आसुस रोग फोन 6 प्रो में 18 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। हैंडसेट सिंगल व्हाइट कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Asus ROG Phone 6, ROG Phone 6 Pro Specifications
आसुस रोग फोन 6 में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 720 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
आसुस रोग फोन 6 में नया स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 730 जीपीयू है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। आसुस ने डिवाइस में Pixelworks i6 डिस्प्ले प्रोसेसर दिया है जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए ऑन-स्क्रीन कॉन्टेन्ट में अतिरिक्त फ्रेम जुड़ जाते हैं।
आसुस रोग फोन 6 में IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में रियर पर इल्युमिनेटेड RGB ROG ब्रैंडेड लोगो मिलता है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है। वहीं फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और एक अनस्पेसिफाइड मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
आसुस के इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एनएफसी, ट्राई-माइक्रोफोन अरे, स्टीरियो स्पीकर और 12 5G बैंड्स मिलते हैं। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कस्टम स्किन के साथ आता है। आसुस ने फोन में दो साल तक सिस्टम अपडेट और दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी है। फोन में चार्जिंग के लिए दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं जो फोन के निचले और किनारे पर मौजूद हैं।
बात करें आसुस रोग फोन 6 प्रो वेरिंट की तो इसमें सभी स्पेसिफिकेशन्स आसुस रोग फोन 6 वाले ही हैं। लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और रोग फोन 6 वाली डिस्प्ले व कैमरा सेटअप ही है। आसुस रोग फोन 6 प्रो में 18 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में रियर पैनल पर ROG विज़न कलर PMOLED सेकंडरी डिस्प्ले पैनल है जिस पर नोटिफिकेशन और दूसरी जानकारी देखी जा सकती है।