Asus ने भारत में अपने प्रीमियम फोन 8Z को आज यानी 28 फरवरी को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल मई में ही लॉन्च होने वाला था लेकिन कोविड के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। Asus 8Z की भारत में कीमत 42,999 रुपये है और यह 7 मार्च से उपलब्ध होगा। यह एक छोटा फोन जैसा है, जो हाथों को आराम देता है। यह आईफोन 13 मिनी जैसी साइज और लुक देता है।
Asus 8Z उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है, जो एक प्रीमियम एंड्रायड और क कॉम्पैक्ट एंड्रॉइड फ्लैगशिप की तलाश में हैं। क्योंकि यह अन्य फ्लैगशिप फोनों से कीमत के मामले में अलग है और लुक भी आपको आईफोन वाली दे सकता है। हालाकि इसमें प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिप द्वारा संचालित है, जबकि इन दिनों फ्लैगशिप फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 आ रहे हैं।
आसुस 8Z भारत की कीमत, उपलब्धता
Asus 8Z के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 42,999 रुपये है। यह फ्लिपकार्ट पर 7 मार्च से उपलब्ध होगा। 8Z को वैश्विक स्तर पर यूरो 599 (लगभग 50,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह दो रंग विकल्पों ओब्सीडियन ब्लैक और होराइजन सिल्वर में आएगा।
डिस्प्ले
Asus 8z एक छोटा फोन देखने में लगता है लेकिन 8Z में 5.9-इंच का Samsung AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल है, जो कि 445 PPI है। फ्रंट पैनल फ्लैट है और फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एक छोटे डिवाइस का आभास देता है। चूंकि स्क्रीन काफी बड़ी है।
आसुस 8Z के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Asus 8Z में ग्लास बैक है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। जबकि सामने की तरफ आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। 8Z आधिकारिक IP68 रेटिंग के साथ आने वाला पहला आसुस फोन है। इसका माप 8.9mm है और वजन सिर्फ 169g है। इस फोन में 5.9 इंच का सैमसंग निर्मित HDR10+ रेडी E4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ है।
हुड के तहत, आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिप मिलती है जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 128GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह सॉफ्टवेयर Android 11 द्वारा संचालित है जिसके ऊपर Asus का Zen UI को रखा गया है।
कैमरा और बैटरी
Asus 8Z में पीछे की तरफ कुल दो कैमरे हैं- एक 64MP मुख्य (Sony IMX686/f/1.8 OIS) और दूसरा 12MP Sony IMX363 सेंसर f/2.2 अपर्चर लेंस दिया गया है। 8Z 8K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा भी है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 4,000mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी में स्टीरियो स्पीकर, हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और वाई-फाई 6ई हैं।