scorecardresearch

इन पांच सेंटिग को बदलते ही आपका फोन हो जाएगा और सुरक्षित, नहीं चुरा सकेगा कोई पर्सनल डाटा

साइबर अपराधी फ्राड के नए नए तरीको को अपना रहे हैं। साइबर अपराधियों से सुरक्षा के लिए कई ऐप उपलब्‍ध हैं मौजूद है, जो आपके फोन को फ्राड से बचा सकते हैं। वहीं आधुनिक फोन में कई सेंटिग भी आती है, जो आपके फोन की सुरक्षा करता है।

Five Settings in smartphone
इन पांच सेटिंग से आपका फोन और भी हो जाएगा सुरक्षित (फाइल फोटो)

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच अपने फोन में डाटा का सुरक्षित रख पाना चुनौति बन चुका है। साइबर अपराधी फ्राड के नए नए तरीको को अपना रहे हैं। साइबर अपराधियों से सुरक्षा के लिए कई ऐप उपलब्‍ध हैं मौजूद है, जो आपके फोन को फ्राड से बचा सकते हैं। वहीं आधुनिक फोन में कई सेंटिग भी आती है, जो आपके फोन की सुरक्षा करता है।

स्‍क्रीन पिनिंग फीचर
स्‍क्रीन पिनिंग फीचर इनेबल एक ऐसा विकल्‍प है, जो आपके फोन के ऐप को सुरक्षित कर सकता है। इसकी मदद से आप आपने फोन में ऐप को पासवर्ड और पैटर्न से लॉक कर सकते हैं। इसे इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिग में जाना होगा इसके बाद Password & security में जाएं। और System security विकल्‍प पर क्लिक करें, इसके बाद आप स्‍क्रीन पिनिंग इनेबल कर सकते हैं।

ऐप परमिशन बदलें
आधुनिक समय में लोगों को कई ऐप की जरुरत होती है। कई ऐप आपके फोन में Bluetooth, लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन आदि की परमिशन लेता है। चूकि आपके फोन में कई सें‍सेटिव डाटा होता है, इस कारण इसे ऐप परमिशन सेंटिंग्‍स को इनेबल जरुर करना चाहिए। इनेबल करने के लिए आपको फोन को सेटिंग में जाना होगा, फिर Apps & notifications में जाएं, अब आप ऐप पर टैब करके परमिशन बदल सकते हैं।

गूगल प्‍ले प्रोटेक्‍ट को ऑन करें
इसके ऑन करने पर गूगल आपके फोन में इस्‍टॉल हर ऐप को स्‍कैन करता है और किसी भी हार्मफुल ऐप के बारे में नोटिफिकेशन बताता है। इसे ऑन करने के लिए आपको पासवर्ड और सिक्‍योरिटी सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आप सिस्‍टम सिक्‍योरिटी में जा सकते हैं। यहां आप Google Play Protect को ऑन कर सेंटिग्‍स चेंज कर सकते हैं।

फाइंड माई डिवाइस फीचर
यह लगभग सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है। इसकी मदद से आप आपने फोन के चोरी होने पर डाटा को डिलिट कर सकते हैं। साथ ही इसका बैकअप भी आप ले सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने डाटा को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Moto edge 30 Pro पर 10 हजार रुपये तक की छूट, मिल रहा 60MP का सेल्‍फी कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर

लिमिट कंटेंट ऑन लॉक स्‍क्रीन
लॉक स्‍क्रीन पर सीमित कंटेंट को ही ऑन रखना चाहिए। लॉकस्‍क्रीन पर शो हो रहा किसी तरह का डाटा आपके लिए नुकसान पहुंचा सकता है। इसे इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको App & Notifications में जाना होगा। सेंसेटिव मैसेज वाले ऐप के नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हैं।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-02-2022 at 17:18 IST
अपडेट