Apple के अपकमिंग फोन में आ सकता है फोल्डेबल स्क्रीन वाला फीचर, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग
Apple अपने फोल्डेबल फोन पर टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही उसका फोल्डेबल फोन देखने को मिलेगा। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है।

भारत ही नहीं दुनियाभर में फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हैं , जिसके चलते Samsung, Mi और LG अपने-अपने Foldable फोन लॉन्च कर चुकी है। हालांकि इसमें सबसे ज्यादा सैमसंग के फोल्डेबल फोन लोकप्रिय हुए हैं और उसने इस सेगमेंट में एक बादशाहत बना ली है। लेकिन अब ऐप्पल इस बादशाहत को हथियाने की कोशिश कर सकता है।
फोल्डेबल फोन की बादशाहत को हथियाने के लिए अमेरिकी कंपनी Apple ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। Apple ने फोल्डेबल iPhone स्क्रीन के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। साथ ही iPhone के मॉडल को पहली टेस्टिंग में पास कर दिया गया है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल आईफोन के स्क्रीन के प्रोटाटाइप को टेस्टिंग की इजाजत मिल गई है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कंपनी इस प्रोटोटाइप के साथ आगे बढ़ेगी या नहीं। इसके अलावा अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि ये प्रोटोटाइप इस साल लॉन्च किया जाएगा या आगामी वर्षों में पेश किया जाएगा।आईफोन 12 से तुलना करें तो आईफोन 13 में in-display fingerprint sensor के अलावा और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Apple के आगामी फोन में क्या होगा खास
Apple की तरफ से हाल के दिनों में फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन के कई सारे पेटेंट फाइल किए गए हैं। बीते साल कंपनी को फोल्डेबल स्मार्टफोन हिंज के पेंटेंट को मंजूरी मिली थी, जो स्क्रीन के निचले हिस्से में होंगे। बता दें कि फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन में स्क्रीन को बीच से मोड़ा जा सकता है और फोन का डिस्प्ले होरिजोंटल फोल्ड होगा, जैसे Samsung Galaxy Z Fold 2 को फोल्ड किया जाता है। सैमसंग के इस फोन में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है।