Apple iPhone 14 Series से जुड़ी जानकारी पिछले कई महीनों से लगातार सामने आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि iPhone 14 Series को सितंबर, 2022 में लॉन्च किया जाएगा। क्यूपर्टिनो बेस्ड ऐप्पल आमतौर पर अपनी नई सीरीज को इसी वक्त के आसपास लॉन्च करती है। लेकिन चीन-ताइवान के रिश्ते में तनाव के बीच ऐप्पल के स्मार्टफोन प्रोडक्शन पर असर पड़ सकता है। जाने-माने टिप्स्टर का दावा है कि ऐप्पल आईफोन 14 सीरीज को उम्मीद से पहले ही लॉन्च किया जा सकता है।
टिप्स्टर Max Weinbach का कहना है कि ऐप्पल अपने अगली जेनरेशन के आईफोन को 6 सितंबर को लॉन्च करेगी। यह लॉन्च डेट सही साबित हो सकती है क्योंकि आमतौर पर ऐप्पल मंगलवार को और सितंबर के दूसरे सप्ताह में ही इवेंट का आयोजन करती रही है। इसके अलावा ऐप्पल से जुड़े सूत्रों के हवालों से आई रिपोर्ट के मुताबिक, नए ऐप्पल आईफोन की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। इससे पहले खबरें थीं कि नई आईफोन 14 सीरीज को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। ऐप्पल ने अभी ऑफिशल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कंपनी लॉन्च से जुड़ी जानकारी साझा कर सकती है।
खबरों के मुताबिक, चीन आईफोन निर्माता Pegatron के ताइवान से आने वाले शिपमेंट को रोक रहा है। चीन चाहता है कि ताइवान से इंपोर्ट होने वाले सभी सामानों पर Taiwan, China या फिर Chinese Taipei का लेबपल हो। चीन का कहना है कि ताइवान उसके क्षेत्र का हिस्सा है, इसलिए सामानों पर भी Taiwan या Republic Of china की जगह चीन का नाम होना चाहिए।
भारत में भी जल्द शुरू होगा आईफोन का प्रोडक्शन
जाने-माने विश्लेषक Ming-Chi-Kuo ने खुलासा किया है कि ऐप्पल चीन के अलावा भारत में भी iPhone 14 मॉडल के प्रोडक्शन की तैयारी कर रही है। उनका कहना है कि भारत में प्रोडक्शन से ग्लोबल मार्केट की डिमांड पूरी नहीं होगी, लेकिन भारतीय मार्केट की जरूरत पूरी हो जाएगी। इसके अलावा खबर है कि ऐप्पल ने अपने अपने सप्लायर से सबसे पहले चीन की जरूरतें पूरी करने को कहना है।
अब देखना यह होगा कि ऐप्पल हर बार की तरह सितंबर के दूसरे सप्ताह में इस बार भी अपनी नई iPhone 14 Series को लॉन्च को किस तरह मैनेज करेगी। पिछले साल कंपनी ने मंगलवार, 14 सितंबर के दिन नई सीरीज से पर्दा उठाया था।
iPhone 14 series
ऐप्पल आईफोन 14 सीरीज में 4 नई डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है। इनमें iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी मिनी वर्जन की जगह नया iPhone 14 Max मॉडल ला सकती है। रेगुलर मॉडल में पिछले साल का Apple A15 चिपसेट हो सकता है। वहीं प्रो मॉडल में नया A16 चिपसेट दिया जा सकता है। प्रो वेरियंट में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं स्टैंडर्ड वर्जन में पुराना कैमरा सेटअप ही मिलेगा। iPhone 14 और iPhone 14 Pro Max में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन हो सकती है।
आईफोन 14 सीरीज को लेकर खबरें हैं कि यह पिछली iPhone 13 सीरीज की तुलना में 10000 रुपये ज्यादा महंगी होगी। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पता चला था कि ऐप्पल, नई सीरीज के दाम में इजाफा नहीं करेगी। आपको बता दें कि iPhone 13 को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।