Apple offering huge discounts on iPhone 14: Apple ने हाल ही में देश में अपने नया सेकेंड जेनेरेशन Homepod स्मार्ट स्पीकर आर अपग्रेडेड मैकबुक प्रो व मैक मिनी सीरीज लॉन्च की है। इन डिवाइस को ऐप्पल के M2, M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। अब टेक दिग्गज iPhoe 14 Series, iPad 10th जेनरेशन, मैकबुक एयर एम2, ऐप्पल वॉच अल्ट्रा समेत कई प्रॉडक्ट पर छूट दे रही है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ऐप्पल के प्रॉडक्ट लेने पर 10000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं मौजूदा आईफोन को अपग्रेड करने पर 12,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
iPhone 14 Series Discount
अगर आप आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन1 4 प्लस या फिर आईफोन 14 प्रो मैक्स खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ आप 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इसका मतलब ह कि iPhone 14 के 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 72,900 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि iPhone 14 Pro का बेस मॉडल 1,32,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Apple iPad Discount
इसके अलावा ऐप्पल iPad 10th जेनरेशन को 3,000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। आईपैड एयर पर कंपनी 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं आईपैड प्रो के 12.9 इंच वेरियंट को 5,000 रुपये की छूट पर लेने का मौका है। इस डिस्काउंट के बाददेश में iPad 10th Gen 64GB Wi-Fi मॉडल को 41,900 रुपये में खरीदने का मौका है। जबकि iPad Air 64GB स्टोरेज वाई-फाई ओनली वर्जन को 55,900 रुपये और iPad Pro 12.9 इंच 128GB वाई-फाई ओनली वेरियंट को 1,09,900 रुपये में लिया जा सकता है।
MacBook Air Discount
इसके अलावा यूजर्स MacBook Air M2 और MacBook Pro 13-इंच पर भी 10,0000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि मैकबुक एयर एम2 के बेस मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये और मैकबुक प्रो 13-इंच की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है।
Apple Watch Discount
अगर आप फिटनेस के शौकीन हैं और ऐप्पल वॉच चाहते हैं तो ऐप्पल वॉच अल्ट्रा पर 5000 रुपये और ऐप्पल वॉच सीरीज 8 पर 4000 रुपये बचा सकते हैं। इसका मतलब है कि Apple Watch Series 8 को 41,900 रुपये और Apple Watch Ultra को 84,900 रुपये में लिया जा सकता है।
वहीं एयरपॉड्स प्रो 2nd जेनरेशन पर ग्राहक 2,000 रुपये की इंस्टेंट बचत कर सकते हैं यानी इस वायरलेस ईयरबड्स को 12,900 रुपये में लेने का मौका है।