Amazon Wow Salary Days: टीवी, होम एप्लायंसेज और लैपटॉप समेत इन प्रोडक्ट्स पर है 50% तक की छूट, जानें डिटेल्स
Amazon Sale 2020: बता दें कि WOW Salary Days सेल में HP laptops के अलावा Dell Laptops और smart tv या कह लीजिए Android TV समेत कई प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं, जानें किस सेगमेंट में हैं कितने प्रतिशत की छूट।

Amazon WOW Salary Days 2020: आप भी अगर Laptop, टैबलेट, SmartTv, किचन एंड होम एप्लायंसेज और हेडफोन्स जैसे प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Amazon Sale चल रही है जो 3 दिसंबर तक लाइव रहेगी। अमेजन सेल के दौरान ग्राहकों को बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट की भी सुविधा मिलेगी।
Amazon ने WOW Salary Days सेल के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हाथ मिलाया है, इसका मतलब ग्राहक यदि खरीदी करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Amazon Laptops Deals: अमेजन सेल में लैपटॉप सेगमेंट में ग्राहकों को 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी। बता दें कि Dell Laptops, HP Laptops और माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड के लैपटॉप 30 प्रतिशत तक छूट के साथ लिस्ट किए गए हैं।
Headphones, Earbuds Deals: यदि आप हेडफोन या फिर इयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon Sale में जाब्रा, Boat, Sony, JBL आदि अन्य ब्रांड के हेडफोन्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
जेबीएल, बोट और मी साउंडबार को 30 प्रतिशत तक के प्राइस कट के साथ लिस्ट किया गया है। अमेजन स्पीकर्स और प्रीमियम हेडफोन्स पर 9 महीनों तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा दे रहा है।
Apple AirPods Pro को 4000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 20,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ Samsung Galaxy Buds+ को 8,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
Amazon Wow Salary Days के दौरान ग्राहक DSLRs, मिररलेस और प्वाइंट कैमरा को 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। बता दें कि किचन एंड होम एप्लायंसेज भी सेल में 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ बेचे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Nokia C3 Price: सस्ता हो गया नोकिया का ये बजट स्मार्टफोन, जानें नई कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन
रेफ्रिजरेटर अमेजन सेल में 6,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचे जा रहे हैं तो वहीं वॉशिंग मशीन को 35 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदने का बढ़िया मौका है। Android TVs को अभी सेल के दौरान 30 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं 32 inch Smart Tv पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।