Amazon पर एक बार फिर Prime Day Sale की वापसी हो रही है। Amazon Prime Day 2022 Sale की तारीख का ऐलान बुधवार को कंपनी ने कर दिया। टेक दिग्गज ऐमजॉन के मुताबिक, इस साल 23 और 24 जुलाई को प्राइम डे 2022 सेल का आयोजन किया जाएगा। Amazon Prime Day 2022 में इंडियन और ग्लोबल ब्रैंड और 120 से ज्यादा स्मॉल और मीडियम बिजनसेज (SMBs) के 30 हजार से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। इ
Amazon Prime Day 23 – 24 July
प्राइम डे 2022 सेल की शुरुआत 23 जुलाई से होगी और यह 24 जुलाई रात 12 बजे तक चलेगी। इसके अलावा 7 जुलाई से ऐमजॉन स्मॉल ऐंड मीडियम बिजनेस (SMBs) से खरीदारी करने पर 100 रुपये तक कैशबैक ऑफर करेगा। इस कैशबैक को प्राइम डे सेल में खरीदारी करे पर रिडीम किया जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी प्राइम डे तक Amazon Pay के जरिए खरीदारी करने पर 2,500 रुपये तक अतिरिक्त रिवार्ड ऑफर कर रही है।
प्राइम मेंबर्स Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए प्राइम डे सेल में खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकेंगे। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड व एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई ट्रांजैक्शन पहर 10 प्रतिशत की बचत होगी।
ऐमजॉन इस सेल में अपने Echo प्रोडक्ट, फायर टीवी और किंडल डिवाइस पर छूट देगी। कंपनी का कहना है कि इन प्रोडक्ट को सेल में 55 फीसदी की छूट के साथ लिया जा सकेगा। इसके अलावा Echo और Alexa सपोर्ट वाले बल्ब, प्लग, टीवी, एसी और दूसरे स्मार्ट होम कॉम्बो पर भी डील मिलेंगी। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई अन्य कैटिगिरी के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा।
प्राइम डे सेल में डिस्काउंट पाने के लिए ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। प्राइम सब्सक्रिप्शन को 1,499 रुपये प्रति वर्ष या 179 रुपये प्रति महीने में कंपनी की वेबसाइट से लिया जा सकता है।