Amazon Fab Phone Fest 2021 में मिल रही है फोन पर भारी छूट, वनप्लस व अन्य फोन पर पाएं 40% तक डिस्काउंट
Amazon Fab Phone Fest sale 2021: अमेज़न टॉप स्मार्टफोन पर छूठ दे रहा है और इस सेल का नाम अमेज़न फेब फोन फेस्ट सेल 2021 है। अमेजन की इस सेल की शुरुआत आज यानी सोमवार से हो चुकी है। इस सेल में वनप्लस, वीवो, आईफोन, रेडमी और सैमसंग के फोन पर छूट मिल रही है।

Amazon Fab Phone Fest sale 2021 : अमेज़न टॉप स्मार्टफोन पर छूट दे रहा है और इस सेल का नाम अमेज़न फेब फोन फेस्ट सेल 2021 है। अमेजन की इस सेल की शुरुआत हो चुकी है, जो 25 फवरी तक चलेगी। इस सेल के दौरान OnePlus 8T पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में Xiaomi Redmi, Samsung, OPPO और Vivo जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं और इन पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं डिस्काउंट (discount coupons), ऑफर्स, और EMI के ऑप्शन के बारे में।
Amazon के सेल पेज के मुताबिक, OnePlus 8T को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 42999 रुपये है। एमाजोन की इस सेल में OnePlus 8T पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप OnePlus 8 Pro 5G खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 4000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।
iPhone 12 mini
iPhone 12 mini को 69,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, इस पर 4910 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप अभी तक अमेजन की पुरानी सेल का फायदा नहीं उठा पाएं तो इस बार आपके पास एक और मौका है।
Vivo X50 discount
Vivo X50 सीरीज पर 5,000 discount पाया जा सकता है, जो सिर्फ प्रीपेड ऑर्डर पर ही वेलिड है। साथ ही आप चाहें तो सैमसंग गैलेक्सी एम 51 को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस सेल में OnePlus Nord, Vivo V20 को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
SAMSUNG GALAXY M51
Samsung का यह फोन 22,999 रूपये में मिल रहा है। साथ ही आप इसे 6 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस फोन में 7000mAh की बैटरी आती है और इसमें 64MP क्वाड कैमरा दिया गया है। सेल के दौरान आप कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
REDMI NOTE 9 PRO MAX
REDMI NOTE 9 PRO MAX को 14,999 रूपये में खरीद सकते हैं और इस पर 6 महीने की नो कोस्ट EMI का ऑप्शन मिल रहा है। यह 5020mAh की बैटरी से लैस है और इसमें 64MP का क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है।