Amazon पर Apple Days Sale शुरू, iPhone 11 समेत कई ऐप्पल प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का मौका
Amazon Apple Days Sale, non chinese mobile brands: अमेजन पर कई Apple iPhone मॉडल्स पर मिल रही छूट। जानें कब तक चलेगी लाइव रहेगी Amazon Sale। जानें जरूरी डिटेल्स।

Amazon Apple Days Sale, Amazon Sale: आप भी अगर खुद के लिए non chinese smartphone खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की अमेजन पर ऐप्पल डेज़ सेल का आगाज़ हो गया है। अमेजन सेल 25 जुलाई तक लाइव रहेगी और इस दौरान ग्राहकों को कई Apple iPhone मॉडल्स पर डिस्काउंट मिलेगा। ऐप्पल आईफोन मॉडल्स के अलावा कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे की Apple Watch series, MacBook आदि पर भी शानदार डील्स मिलेंगी।
Amazon Apple Days Sale: इन iPhone मॉडल्स पर होगा डिस्काउंट
iPhone 11 Price
सबसे पहले बात करते हैं लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ की। आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फिलहाल अमेजन सेल के दौरान 63900 रुपये (एमआरपी 68,300 रुपये) में खरीद सकेंगे। इसका मतलब फोन पर पूरे 5400 रुपये का डिस्काउंट (मतलब 6 प्रतिशत की छूट) मिल रहा है।
iPhone 11 Pro Price, iPhone 11 Pro Max Price
अमेजन ने आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के लिए प्राइस डिस्काउंट का तो जिक्र नहीं किया है लेकिन ग्राहकों को HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट जरूरी दिया जा रहा है।
iPhone 8 Plus Price
आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 41,999 रुपये (एमआरपी 77560 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब फोन पर 45 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

non chinese mobile brand: Amazon पर चल रही Apple Days Sale (फोटो- अमेजन)
अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट: HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 पर फ्लैट 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा Apple iPad और Apple MacBook पर क्रमश: 5000 रुपये और 7000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Airtel ने दिया यूजर्स को झटका, अब प्रीपेड प्लान्स के साथ नहीं मिलेगा ये खास बेनिफिट