cheapest plans from Airtel, Jio and Vodafone Idea: Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं। तीनों निजी टेलिकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों के लिए कई कैटिगिरी में रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। इन प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और मोबाइल डेटा की सुविधा मिलती है। अगर आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के कम दाम वाले प्लान के बारे में जानना है तो हम आपको बता रहे हैं 200 रुपये से कम में आने वाले रिचार्ज के बारे में सबकुछ। इन रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा भी ऑफर किया जा रहा है…
रिलायंस जियो (Reliance Jio)
रिलायंस जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 149 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यह प्लान 20 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। और इसमें 100 एसएमएस हर दिन व 1GB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
179 रुपये वाले प्लान में रिलायंस जियो ग्राहकों को 24 दिन की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस जैसे फायदे मिलते हैं। इस प्रीपेड पैक में हर दिन 1GB डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
अगर आपको 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए तो आप 209 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इस पैक में 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं। प्लान में 1GB मोबाइल डेटा मिलता है।
गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो के सभी प्लान में जियो ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है।
एयरटेल (Airtel)
अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं और अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर करने वाला सबसे सस्ता प्लान चाहते हैं तो 155 रुपये वाला पैक चुन सकते हैं। इस प्रीपेड पैक में 1 जीबी मोबाइल डेटा मिलता है। इस प्लान में 300SMS ऑफर किए जाते हैं। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 24 दिन है।
इसके अलावा 179 रुपये वाला एयरटेल प्लान भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300SMS और 2GB मोबाइल डेटा के साथ आता है।
इसके अलावा एयरटेल के पास 199 रुपये वाला प्लान भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300SMS मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में 3GB मोबाइल डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान के साथ एयरटेल अपने ग्राहकों को Hellotunes और Wynk Music का भी फ्री एक्सेस दे रही है।
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 149 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस पैक की वैलिडिटी 21 दिन है और इसमें 300 SMS मिलते हैं। इस प्लान में 1GB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है।
Vi के पास 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान भी है जिसकी वैलिडिटी 24 दिन है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300SMS और 1GB मोबाइल डेटा मिलता है।
बात करें 179 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया प्लान की तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300SMS और 2GB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया ऐप के जरिए इस प्लान को रिचार्ज करने पर 2GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
अगर आपको ऐसा प्लान चाहिए, जिसमें ज्यादा डेटा मिले तो एक महीने की वैलिडिटी वाला Vi प्लान ले सकते हैं। इस प्लान की कीमत 195 रिपये है। इस वोडाफोन प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300SMS और 2GB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान को भी Vi App के जरिए रिचार्ज कराने पर 2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।