Airtel ने लॉन्च किए शानदार प्लान्स, अब 89 रुपये में यूजर्स देख पाएंगे Airtel Prime Video
Airtel Prime Video Mobile Edition Plans: एयरटेल ने अमेजन के साथ मिलकर लॉन्च किए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्लान्स, जानें प्लान्स की कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी।

Amazon के साथ पार्टनरशिप में Airtel ने एक्सक्लूसिव Prime Video Mobile Edition Plans अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन एयरटेल प्लान्स की कीमत 89 रुपये से शुरू होती है। यह सिंगल यूजर मोबाइल ऑनली प्लान है और इस प्लान में एयरटेल यूजर्स एसडी क्वालिटी में Amazon Prime वीडियो को स्ट्रीम कर सकेंगे। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन लॉन्च के साथ प्रीपेड प्लान्स वाले एयरटेल यूजर एयरटेल थैंक्स एप में मोबाइल नंबर के जरिए अमेजन पर साइन-अप कर 30 दिनों का फ्री ट्रायल ले सकते हैं।
Airtel Prime Video Mobile Edition Plans Price
30 दिनों के फ्री ट्रायल के बाद एयरटेल यूजर अगर कंटीन्यू रखना चाहते हैं तो उन्हें 89 रुपये का रीचार्ज करना होगा। इस प्लान के साथ यूजर को कुल 6 जीबी डेटा और 28 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस मिलेगा।
299 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा और अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस मिलेगा और इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की होगी। गौर करने वाली बात यह है कि इन प्लान्स के साथ यूजर को अमेजन प्राइम के अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।
यूजर केवल मूवीज, शोज़ और अन्य वीडियो को ही एक्सेस कर सकेंगे। यदि किसी यूजर को अमेजन प्राइम के अन्य बेनिफिट्स भी चाहिए तो वह 131 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। 349 रुपये वाला प्लान भी है और इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के साथ अन्य सभी बेनिफिट्स, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इच्छुक एयरटेल यूजर इन प्लान्स को एयरटेल थैंक्स एप या फिर ऑफलाइन एयरटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp का खोज रहे हैं विकल्प, ये हैं कुछ शानदार फीचर्स वाले 3 ऐप
Amazon Prime Video Price: अमेजन के पास मंथली और वार्षिक प्लान्स हैं, प्रतिमाह 129 रुपये और वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।