Airtel Cricket Plans: एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। Airtel ने अपने कुछ लॉन्ग-टर्म प्लान को अपडेट किया है। एयरटेल के इन Cricket Plans में पहले Disney+ Hotstar मेंबरशिप ऑफर की जाती थी। लेकिन अब एयरटेल क्रिकेट प्लान Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। बता दें कि अब क्रिकेट मैच के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी+ हॉटस्टार की जगह ऐमजॉन प्राइम के पास हैं। हम आपको बता रहे हैं एयरटेल क्रिकेट प्लान के बारे में जो ऐमजॉन प्राइम की मुफ्त मेंबरशिप ऑफर करते हैं।
2999 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के 2999 रुपये वाल प्लान एक ऐनुअल क्रिकेट प्लान है। इस प्लान में 365 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा यह प्लान FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक ऑफर करता है। यह रिचार्ज पैक एक साल के लिए Amazon Prime Video Mobile का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देता है।
3359 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के 3359 रुपये वाले सालाना प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है। ग्राहकों को इस प्लान में 2.5 जीबी डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन इस प्लान में मिलते हैं।
एयरटेल का यह प्लान एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। ग्राहकों को इस प्लान में एक साल के लिए Amazon Prime Video Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
999 रुपये वाला एयरटेल प्लान
999 रुपये वाले एयरटेल प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस अवधि के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 84 दिनों के लिए Amazon Prime मेंबरशिप भी ऑफर की जाती है।
699 रुपये वाला एयरटेल प्लान
999 रुपये वाले प्लान की तरह ही 699 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती क्रिकेट प्लान में से एक है। इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS हर दिन जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को Amazon Pime Membership भी 56 दिनों के लिए ऑफर की जाती है।
गौर करने वाली बात है कि सबसे पहले TelecomTalk ने एयरटेल के इन रिचार्ज प्लान को सबसे पहले सार्वजनिक किया।