Airtel ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए सस्ता किफायती प्लान लॉन्च किया है। Airtel के नए रिचार्ज प्लान की कीमत 199 रुपये है और यह पूरे 30 दिन की वैलि़डिटी के साथ आता है। एयरटेल की प्रतिद्वन्दी Reliance Jio के पास भी 199 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान मौजूद है जो 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। आपको बताते हैं रिलायंस जियो और एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान के बारे में सबकुछ।
Airtel 199 rupees plan
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को एयरटेल इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। एयरटेल के इस नए प्लान में कुल 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में मिलने वाले 3 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल के इस प्रीपेड पैड में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल ऑफर की जाती है। एयरटेल के इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं। हालांकि, यूजर्स 100 SMS तक ही एक दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिमिट के बाद यूजर्स को लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये जबकि एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये चार्ज देना होगा।
इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले ग्राहक Wynk Music और Hellotunes का फायदा भी मुफ्त ले सकते हैं।
Reliance Jio 199 rupees plan
रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है। एयरटेल के इस प्रीपेड पैक में ग्राहकों को कुल 34.5 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है
रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
जियो के इस सस्ते प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।