तुलसी की माला पहनने के बाद क्या प्याज और लहसुन खाना सही है?
तुलसी माला पहनने के बाद प्याज और लहसुन खाना चाहिए या नहीं, इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि यह विरोधाभासी है। तुलसी माला भक्ति और शुद्धता का प्रतीक है, जबकि प्याज-लहसुन तामसिक भोजन हैं जो आलस्य और क्रोध बढ़ाते हैं। तुलसी माला पहनने का अर्थ है सात्विक जीवनशैली अपनाना, इसलिए तामसिक भोजन से बचना चाहिए। धर्मग्रंथों में भी तुलसी को पवित्र माना गया है और सात्विक जीवन जीने की सलाह दी गई है।