19 नवंबर से इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, बुध-वरुण बनाएंगे शक्तिशाली नवपंचम राजयोग
यह लेख 2025 में बनने वाले नवपंचम राजयोग के बारे में है, जो बुध और वरुण के संयोग से बन रहा है। यह योग मेष, वृषभ और मीन राशि वालों के लिए शुभ फलदायी होगा। इन राशियों को धन लाभ, सफलता, मान-सम्मान और रिश्तों में मधुरता मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। यह विश्लेषण चंद्र राशि पर आधारित है।