संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल सहित रविवार का संपूर्ण पंचांग
आज 7 दिसंबर 2025 को पौष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है, रविवार का दिन है। संकष्टी चतुर्थी का व्रत है। शनि-बुध के बीच नवपंचम राजयोग बन रहा है। दिन का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त (11:51 AM - 12:33 PM) और अमृत काल (1:59 AM - 3:27 AM) है। राहुकाल (4:06 PM - 5:24 PM) अशुभ है। सूर्योदय 7:00 AM और सूर्यास्त 5:24 PM पर होगा। चंद्रमा रात 10:39 PM तक मिथुन राशि में रहेगा।