FIH Men’s Hockey World Cup: कांस्य के लिए भारत की कठिन जंग; श्रीजेश कैसे पार लगाएंगे नैया?
भारतीय जूनियर हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा, जिससे विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। अब टीम कांस्य पदक के लिए अर्जेंटीना से भिड़ेगी। कोच पीआर श्रीजेश पर टीम को प्रेरित करने और गलतियों को सुधारने की जिम्मेदारी है। टीम के पास 2016 के बाद पहली बार पदक जीतने का मौका है।