अस्पतालों से पदकों तक: वॉटर थेरेपी से मां ने बनाया टॉप तैराक; प्रत्यासा की प्रेरक कहानी
प्रत्यासा रे की कहानी एक मां के अटूट विश्वास और संघर्ष की मिसाल है। बचपन में स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने वाली प्रत्यासा ने वॉटर थेरेपी से तैराकी शुरू की और आज वह भारत की शीर्ष तैराकों में से एक हैं। उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं। उनकी मां चारुश्री ने वॉटर थेरेपी के माध्यम से प्रत्यासा को स्वस्थ किया, जिससे उनकी प्रतिभा निखर कर आई।