अगर रोहित, विराट और बुमराह की लगती बोली, तो कौन बिकता सबसे महंगा? यह है कैफ का जवाब
मोहम्मद कैफ ने IPL की काल्पनिक नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना। कैफ के अनुसार, बुमराह एक दुर्लभ गेंदबाज हैं, जबकि विराट कोहली एक ब्रांड हैं। कैफ ने फ्रेंचाइजी के व्यावसायिक दृष्टिकोण पर भी टिप्पणी की, कहा कि वे खिलाड़ियों को निखारने नहीं, बल्कि पैसा कमाने आते हैं। शॉन टैट ने भी कुछ दिन पहले बुमराह के गेंदबाजी कौशल की प्रशंसा की थी।