शुभमन गिल ने बदली भारत की 93 साल पुरानी टेस्ट परंपरा, 1932 से 2025 तक कभी नहीं हुआ था ऐसा
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक नया इतिहास रचा। कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को शामिल किया, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। टीम में यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। यह बदलाव कोलकाता में खेले जा रहे मैच में देखा गया, जिसने 93 साल पुरानी परंपरा को तोड़ा।