‘जब रोहित भाई और विराट भाई एक टीम में होते हैं, तो…’: तिलक ने बताया क्या सीख लेते हैं
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी को टीम के लिए प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों दिग्गजों के साथ खेलने से आत्मविश्वास बढ़ता है और सीखने का मौका मिलता है। तिलक ने विराट से फिटनेस और दौड़ के बारे में सलाह लेने की बात कही। वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना चाहते हैं। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया।