आयुर्वेदिक नुस्खों से 3 महीनों में हो जाएंगी डिजॉल्व, बाबा रामदेव ने दिया ये गुरु मंत्र
शरीर में गांठें, गर्दन, बगल, पीठ आदि में हो सकती हैं। ये टीबी, फैटी लंप या कैंसर जैसी हो सकती हैं। ज्यादातर हानिरहित होती हैं, लेकिन संक्रमण, हार्मोनल बदलाव या गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती हैं। आयुर्वेदिक उपचार जैसे कांचनार गुग्गुल, गोमूत्र अर्क, हल्दी और कपालभाति प्राणायाम से गांठों का इलाज किया जा सकता है।