NDA की डबल सेंचुरी, राजद नेता मनोज झा की पहली प्रतिक्रिया
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि हमने पाया कि 65-70 से अधिक सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है, और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है... वोटों की गिनती बेहद धीमी है... यह सिर्फ शुरुआती रुझान है; हमने ऐसे रुझानों को अंत तक बदलते देखा है।