Venus Gochar In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख का दाता माना जाता है। इसलिए शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होना बेहद अहम मानी जाती है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 22 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर (Shukra Transit In Kumbh) करने जा रहे हैं। शनि देव कुंभ राशि के स्वामी हैं और ज्योतिष के अनुसार शनि और शुक्र ग्रह में मित्रता है। इसलिए शुक्र ग्रह के इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव 3 राशियों के जीवन पर पड़ेगा। इस दौरान इनको व्यापार में लाभ और करियर में अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
शुक्र ग्रह का कुंभ राशि में गोचर मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से आय के भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस अवधि में आपको आय में जबरदस्त लाभ मिलने वाला है। इस दौरान आपकी मानसिक परेशानियों सहित आर्थिक परेशानियां भी हल होने के आसार हैं। पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के कई अवसर मिल सकते हैं। कुल मिलाकर इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहने वाली है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन धन के मामले में शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी से दूसरे भाव में संचरण करेंगे। इसलिए इस समय इस दौरान आपको अधिक से अधिक लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे और अच्छी खासी बचत भी कर पाएंगे। वहीं जो लोग व्यापार हैं, उनको उधार दिया हुआ धन इस अवधि में वापस मिल सकता है। साथ ही कुछ समय आपको जो मानसिक तनाव था, उससे आपको छुटकारा मिल सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर कन्या राशि के लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे शत्रु और रोग का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको शत्रुओं पर विजय मिल सकती है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं, तो आप विरोधियों को हराकर किसी डील को पा सकते हैं। लंबे समय से अटके हुए सभी काम पूरे हो सकते हैं। वहीं कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी आपको सफलता मिल सकती है।