Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन में सुख-समृद्धि और करियर में तरक्की मिलने की मान्यता है। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं, जिन्हें करने से आर्थिक लाभ सहित कई अन्य लाभ होने की मान्यता है।
घर की नियमित साफ-सफाई करें
घर की नियमित रूप से साफ-सफाई करें। मान्यता है कि जहां साफ-सफाई नहीं होती है, वह मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। साफ- सफाई करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मां लक्ष्मी का वास होने की मान्यता है।
नहीं टपकना चाहिए घर के नल से पानी
घर के नल से पानी टपकना अशुभ संकेत माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किचन या अन्य स्थानों पर लगे नल से पानी टपकना नकारात्मकता को दर्शता है। वहीं आर्थिक नुकसान के साथ स्वास्थ संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।
उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें कुबेर यंत्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा बहुत ही शुभ और पवित्र मानी जाती है। इस दिशा में कुबेर यंत्र स्थापित करें और नियमित रूप से पूजा करें। इस दिशा को हमेशा साफ रखें। इससे आर्थिक समृद्धि बनी रहने की मान्यता है।
दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में तिजोरी रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिशा में तिजोरी रखने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और धन लाभ भी होता है।
करें मां लक्ष्मी की पूजा
रोजाना नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के फूल चढ़ाएं। इससे मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है।