scorecardresearch

Vastu Tips For Money: घर में जरूर रखें ये 3 चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से हो सकती है सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति

Vastu Tips For Money: घर में श्री यंत्र सहित कुछ चीजें रखने से मां लक्ष्मी हमेशा खुश रहती हैं और सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य का वरदान देती हैं।

Vastu Tips for money, maa lakshmi
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में श्री यंत्र के अलावा श्री फल और शंख रखना शुभ होगा। (जनसत्ता)

Vastu Tips For Money: हर किसी की चाहत होती हैं कि उसके घर में मां लक्ष्मी हमेशा वास हो और मेहनत द्वारा कमाए गए पैसे व्यर्थ में खर्च न हो और सुख-समृद्धि, खुशहाली बनी रहे। हालांकि, कई बार अधिक मेहनत करने के बावजूद अधिक कमाई नहीं होती है और पैसा घर में टिक नहीं पाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई बार घर में वास्तु दोष होने के कारण भी तरक्की और सुख-समृद्धि पर बुरा असर पड़ता है। वास्तु दोष होने के कारण नकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखने से सुख-समृद्धि के साथ धन संपदा आती और घर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है। ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी तीन चीजें है जिन्हें घर में रखना शुभ होगा।

सुख-समृद्धि और तरक्की के लिए घर में जरूर रखें ये तीन चीजें

श्री यंत्र

धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्रीयंत्र की पूजा बहुत प्रभावशाली मानी जाती है। माना जाता है कि जिस घर में श्री यंत्र की स्थापना और विधिवत रूप से पूजा की जाती है। वहां सदैव सुख-संपत्ति, सौभाग्य और ऐश्वर्य बना रहता है। इसलिए किसी शुभ मुहूर्त पर घर में श्री यंत्र जरूर स्थापित करें। इसके साथ ही नियमित रूप से पूजा करते रहें। माना जाता है कि अगर नियमित पूजा न की जाए, तो नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा शुक्रवार के दिन श्री यंत्र के सामने श्री सूक्त का पाठ अवश्य करें।

शंख

घर में शंख का रखना काफी शुभ माना जाता है। जहां शंख को बजाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है। इसके साथ ही वातावरण सकारात्मक और शुद्ध हो जाता है। इसके अलावा एक और शंख स्थापित करना चाहिए, क्योंकि शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है। इसलिए जिस घर में शंख होता है, तो वहां पर मां लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं, साथ ही घर में कभी भी धन संबंधी परेशानी नहीं रहती है। इस बात का ध्यान रखें कि शंख को कभी भी खाली न रखें। इसलिए इसमें आप पानी भरकर रख सकते हैं। इसके साथ ही इस पानी को पूरे घर में डाल सकते हैं। इसके अलावा अगर घर में कोई सदस्य बीमार है, तो उसके ऊपर इस पानी को अवश्य छिड़के।

श्रीफल

इसे एक मुखी नारियल भी कहा जाता है। ये आकार में काफी छोटा होते हैं। इसलिए करीब 5 दाने लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके बाद इसकी विधिवत पूजा कर लें और फिर इन्हें उठाकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

पढें Religion (Religion News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 10:33 IST