Astrology: साल का आखिरी माह चल रहा है। इस माह में कई शुभ योग भी बन रहे हैं। यह शुभ योग बहुत ही लाभप्रद माना जा रहा है। मान्यता के अनुसार इन योग में मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन आदि लाभ हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर के पहले दिन से दो शुभ योग बन रहे हैं। शश योग और हंस योग बन रहा है। इस माह में इन दोनों योग के बनने के कई राशियों के जातकों के लिए यह समय फलदायी हो सकता है।
क्या है शश योग (What is Shash Yoga)
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिस जातक की कुंडली में यह योग बनता है। उन्हें कई सकारात्मक नतीजे मिलते हैं। कुंडली में इस योग के बनने के जातक के जीवन में कई अच्छे और बड़े बदलाव होते हैं। कुंडली में इस योग के बनने पर तरक्की होती है लेकिन धीमी गति से। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में शनि देव मजबूत स्थिति में हो और शश योग भी बन रहा हो, तो उन्हें अपार सफलता मिलने की मान्यता है।
क्या है हंस योग (What is Hans Yoga)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में गुरु बृहस्पति धनु राशि या मकर राशि में होकर पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में स्थित होते हैं। तब हंस योग का निर्माण होता है। इस योग के बनने से जातकों के ज्ञान, तार्किक क्षमता, व्यापार और धन में बढ़ोतरी होती है। इस योग के बनने से जातक को दीर्घायु और समृद्धि भी प्राप्त होने की मान्यता है। कुंडली में यह योग बनना बहुत ही शुभ और फलदायी माना गया है।
इन उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने की है मान्यता
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। पीले कपड़े में नारियल, केसर और चांदी का सिक्का बांधकर रख दें और पूजा के बाद इसे अपनी तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने पर आर्थिक समस्या दूर हो जाती है।
-पीले रंग के कपड़े पहने और भगवान विष्णु की पूजा करें, भगवान विष्णु को हल्दी की माला पहनाएं। इन उपायों को करने से करियर में आ रही समस्याएं दूर होने की मान्यता है।
-तुलसी की पूजा करें और जल चढ़ाएं। शाम के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं। मान्यता के अनुसार इससे आर्थिक समृद्धि आती है।