Trigrahi Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि परिवर्तन और ग्रहों की युति प्रत्येक राशि के जातकों के जीवन को शुभ या अशुभ रूप से प्रभावित करती है। साथ ही फरवरी के महीने में कुंभ राशि में तीन ग्रहों की युति हो रही है। ऐसे में हर राशि के लोगों का जीवन प्रभावित होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान है। इसके साथ ही सूर्य भी 13 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, वहीं चंद्रमा भी 18 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। ऐसे में तीन ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बनता है। इस शुभ योग के कारण इन तीन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा।
महाशिवरात्रि पर दुर्लभ योग
महाशिवरात्रि के मौके पर 3 राशियों में 6 ग्रह विराजमान रहेंगे। जिसमें शुक्र और गुरु एक साथ मीन राशि में रहेंगे। साथ ही बुध चंद्रमा जो पिता पुत्र है वह मकर राशि में रहेगा और सूर्य शनि पिता पुत्र कुंभ राशि में रहेगा। इस प्रकार मकर, कुंभ, मीन तीनों राशियों में 6 ग्रहों का अत्यंत दुर्लभ संयोग बनेगा। इससे कई राज योग बनेंगे। जैसे, मालव्य योग, हंस योग और शश योग। इसके अलावा इस दिन शनि पुष्य योग भी बन रहा है। ऐसे में सूर्य शनि की युति बहुत ही शुभ मानी जा रही है और शुक्र, गुरु और नेपच्यून मीन राशि में रहेंगे।
VIDEO: अगर आपकी कुंडली में भी है कालसर्प दोष तो महाशिवरात्रि में करें ये उपाय
मेष राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य साथ!
कुंभ राशि में तीनों ग्रहों की युति मेष राशि वालों को विशेष लाभ देगी। क्योंकि इस राशि में तीनों ग्रह 11वें भाव में युति कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भाग्य का पूरा सहयोग मिलने से आय के नए स्रोत खुलेंगे। कई दिनों से रुका हुआ काम फिर से शुरू होगा।
वृषभ राशि के जातकों को विशेष लाभ के योग!
इस राशि के जातकों को त्रिग्रही योग विशेष लाभ देगा। सूर्य, चंद्र और शनि की युति से इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। साथ ही नौकरी और व्यापार में लाभ होगा।
मकर राशि के जातकों को अचानक धन लाभ!
इस राशि में सूर्य, चंद्र और शनि की युति से बनने वाले दूसरे भाव में त्रिग्रही योग बनता है। इस घर को वाणी और धन का स्थान माना जाता है। ऐसे में मकर राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आपकी वाणी कई कार्यों में सफलता दिला सकती है।
कुंभ राशि के जातकों को नयी नौकरी!
इस राशि में विवाह भाव में त्रिग्रही योग बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों की हर इच्छा पूरी होगी। आमदनी के नए स्रोत खुलने से नई नौकरी की तलाश पूरी होगी। साथ ही सेहत भी अच्छी रहेगी।