Trigrahi Yog In Pisces: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके युति बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। साथ ही यह युति किसी व्यक्ति के लिए सकारात्मक रहती है तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि मीन राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण (Trigrahi Yog In Meen) हुआ है। यह योग गुरु, सूर्य और बुध की युति से बनेगा। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस योग के प्रभाव से आर्थिक लाभ और भाग्योदय हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आपको करियर के संबंध में आपको बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। हालांकि इस वक्त आपके खर्चे काफी बढ़े रहेंगे। वहीं जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं इस अवधि में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही यह योग साझेदारी में मित्रता और पारिवारिक जीवन में शुभ फल देगा। हालांकि आप लोगों पर 17 जनवरी से शनि की साढ़ेसाती शुरू हुई है, इसलिए आपको फैसले थोड़े सोच- समझकर लेने चाहिए।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
त्रिग्रही योग का बनना धनु राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन और वाणी के भाव में बना है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग प्रभावित हो सकते हैं। वहीं इस अवधि में आप कोई जमीन- जायदाद भी खरीद सकते हैं। साथ ही जो लोग कारोबारी हैं, उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं परिवार में किसी अविवाहित की शादी पक्की हो सकती है। साथ ही धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग का बनना किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि आपकी यह योग आपकी राशि से कर्म भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं आप लोगों के लिए यह योग काम धंधे में नए अवसर उपलब्ध करवाने वाला माना जा रहा है।
साथ ही जो नौकरपेशा लोग हैं, उनकी पदोन्नति हो सकती है। वहीं जिन लोगों ने किसी सरकारी नौकरी में सफलता पाने के लिए हाल ही में कोई परीक्षा दी है उन्हें इस वक्त सफलता मिलने की उम्मीद है। साथ ही आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।