Tirgrahi Yog In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ योगों का निर्माण करते हैं। आपको बता दें कि शनि देव ने कुंभ राशि में गोचर कर लिया है और फरवरी में सूर्य और बुध ग्रह गोचर करेंगे। जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको त्रिग्रही योग बनने से धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से दूसरे भाव में बनेगा। जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही कारोबार में आपको नए मौके मिलेंगे और इस वक्त आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं इस समय आपकी बातचीत करने की शैली में निखार देखने को मिलेगा। आपको विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। काम- कारोबार के सिलसिले में कहीं जाना पड़ सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
त्रिग्रही योग बनने से सिंह राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से सप्तम भाव में बनने जा रही है। जिसको पार्टनरशिप और वैवाहिक जीवन का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में सफलता मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त बेहद शानदार रहेगा। कहीं से नई जॉब का कोई प्रपोजल आपको मिल सकता है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग बनना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से दशम स्थान में बनेगा। जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है।
साथ ही कारोबार में आपको नए मौके मिलेंगे और इस वक्त आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। साथ ही कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का आपको साथ मिल सकता है।