Surya Shani Ka Kendra Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे में ग्रहों की युति के साथ-साथ शुभ या अशुभ दृष्टि भी पड़ती है जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। ऐसे में साल के आखिरी महीने में कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव के साथ शुभ-अशुभ दृष्टि पड़ रही है। ऐसे ही सूर्य और शनि 90 डिग्री पर होंगे, जिससे केंद्र नामक योग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में इन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं सूर्य-शनि का बना केंद्र योग किन राशियों को देगा खूब लाभ…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब 2 ग्रह एक दूसरे से 90 डिग्री पर हो या फिर चौथे व 10वें स्थान पर हो, तो केंद्र योग होता है। यह योग शुभ होता है। सूर्य और शनि की बात करें, तो 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 45 मिनट पर सूर्य और शनि एक दूसरे से 90 डिग्री पर होंगे। बता दें कि इस अवधि में शनि कुंभ और सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए केंद्र योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। शनि के साथ-साथ सूर्य की कृपा होने से हर क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ धन लाभ होने के काफी अधिक योग बन रहे हैं। इसके साथ ही जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। दांपत्य जीवन अच्छा जाने वाला है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। बिज़नेस में एक नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं, जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि और सूर्य का बना केंद्र योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के योग नजर आ सकता है। करियर के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपके काम की सराहना की जाएगी और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। इसके साथ ही व्यापार के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिलने वाला है। आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही आपको किसी काम या व्यापार के लिए लोन या फिर किसी से कर्ज आसानी से मिल जाएगा। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य और शनि की केंद्र योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को परिवार का पूरा साथ मिल सकता है। ऐसे में लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। करियर में आपको वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों का पूरा सहयोग मिल सकता है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि के भी कई योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। इसके साथ ही कमाई के जरिए खुलेंगे।
नए साल 2025 में कई दुर्लभ राजयोगों का निर्माण हो रहा है, जिससे किसी न किसी राशि के जातकों को बंपर लाभ मिलने वाला है। ऐसे ही कर्मफलदाता शनि नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे नए साल में कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
